GATE 2022: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, GATE 2022 के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अगस्त को शुरू हो जाएगी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT खड़गपुर इस साल यह परीक्षा आयोजित कर रहा है. GATE 2022 से संबंधित ज्यादा जानकारी, आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर देखी जा सकती है. गेट 2022 के लिये आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2021 है.
इस साल दो नये पेपर को परीक्षा में शामिल किया गया है. पहला है जीई यानी जीयोमेटिक्स इंजीनियरिंग और दूसरा है एनएम यानी नवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग. GATE 2022 में कुल 29 विषय हैं. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक की. परीक्षा का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 को होगा.
अभ्यर्थी अगर एक से ज्यादा विषयों की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो वह एक ही एप्लिकेशन फॉर्म में इसकी जानकारी दे सकते हैं. एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही फॉर्म भरेगा. कई एप्लिकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.