शिमला जिले के नेरवा से दिल्ली मरकज में शामिल हुए 4 लोगो को जानकारी छुपाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और फिर उनको शिमला के रिपन अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और उनके सैम्पल जांच के लिए भी भेजे गए थे।
अब उनकी सैंपल रिपोर्ट नेगिटिव आई है जो हिमाचल वासियो के लिए राहत की खबर है।
रिपन अस्पताल के एम एस डॉ लोकिन्द्र शर्मा उर्फ रॉकी ने बताया कि रिपन अस्पताल से 11 सैम्पल भेजे गए थे जिसमें 4 लोग तब्लीकि जमात के थे जो दिल्ली मरकज से लौटे थे सभी 11 रिपोर्ट नेगिटिव आई है जिनमें उन 4लोगो के भी है।