कुनिहार
पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत हाटकोट में एक घर से चोरों ने लाखों के गहने व नगदी चुरा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटकोट बाजार में विजय कुमार जो अपने काम से कंही गया हुआ था, उसके घर मे उसकी बजुर्ग माँ,पत्नी व बेटी साथ वाले कमरे में सोए हुए थे। शनिवार सुबह उसकी पत्नी अपनी रसोई घर के पास पहुंची तो उसने रसोई का ताला टूटा देखा व वह तुरंत रसोई से अंदर वाले कमरे में गई तो देखा कि अलमारी खुली है व उसमें रखे लाखो के गहने व लगभग 50 हजार की नगदी कोई चुरा ले गया है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना थाना कुनिहार में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। इसी तरह गांव कोठी में रोशन लाल के घर मे खिड़की की ग्रिल निकाल कर चोर अंदर घुसे पर वँहा चोरों के हाथ कुछ नही लगा। थाना कुनिहार के एएसआई केशव राम ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
गौर रहे कि क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है कुछ समय पहले तालाब पर एक घर से ,कोठी श्मशान घाट व इसी तरह कई चोरियों को चोर अंजाम दे चुके है पर चोर पुलिस की पकड़ में नही आ रहे हैं। क्षेत्र में लोग अब घबराने लग गए हैं। और उन्हें अपने घरों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। लोगो का कहना है कि क्षेत्र में बाहरी राज्यों के काफी संख्या में लोग यंहा रह रहे हैं। चोर कोई इनमें से है या कोई स्थानीय हर एक पहलू से पुलिस को छानबीन करनी चाहिए व रात को क्षेत्र में पुलिस गश्त हो। हर प्रवासी व अजनबी व्यक्ति के दस्तावेज पुलिस को जांचने चाहिए।