प्रदेश सरकार ने 5 मेडिकल ऑफिसर व 4 खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के तबादले किए हैं जबकि एक बीडीओ के ट्रांसफर आदेश स्थगित कर दिए गए हैं। मेडिकल ऑफिसर के तबादलाें के संदर्भ में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी व बीडीओ के तबादलों के संदर्भ में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रियतू मंडल की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
5 मेडिकल ऑफिसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें सीएच नादौन डाॅ. सविता राणा को अब एमओ पीएचसी चकमोह, एमओ सीएच नादौन डाॅ. गार्गी को सीएच जयसिंहपुर, एमओसीएच नादौन डाॅ. योगेश कुमार को पीएचसी कोटलू तथा एमओ टीबीएस धर्मपुर डाॅ. अकांत कौशल को एमओ सीएचसी टिक्कर भेजा है। इसके अलावा डीडीयू अस्पताल शिमला में तैनात मेडिकल ऑफिसर डाॅ. प्रवीण चौहान को मॉडल सैंट्रल जेल कंडा ट्रांसफर किया गया है।
वहीं 4 खंड विकास अधिकारियों को बदला गया है, उनमें बीडीओ सिकंदर अब बीडीओ बल्ह होंगे। पहले इनका तबादला बीडीओ बमसन के रूप में हुआ था लेकिन अब इन्हें बल्ह जिला मंडी में तैनाती दी है। बीडीओ ठियोग कंवर तन्मय अब बीडीओ नगरोटा सूरियां होंगे। एसआईआरडी शिमला में कार्यरत बीडीओ अंशुल शांडिल को बीडीओ नूरपुर का दायित्व सौंपा गया है। बीडीओ पंचरुखी केसर सिंह को बीडीओ लंबागांव तबदील किया गया है। इसके अलावा लंबागांव में ट्रांसफर किए गए बीडीओ हरिचंद अत्री के तबादला आदेश को रद्द कर दिया गया है।