कोरोना महामारी को निपटाने और लोगों को जीवनदान देने के लिए हिमाचल में 500 से अधिक ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंच गए है।
उप निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ रमेश का कहना है कि भारत सरकार का हिमाचल के लिए ये अच्छा तोहफ़ा है , जो कोविड काल में ये तोहफ़ा जीवन दान देगा । जिससे उखड़ती सांसों को जीवन मिलेगा
डॉ रमेश ने कहा यह आधुनिक मशीन बिजली से चलती है और हवा से ऑक्सीजन तैयार करती है, इस मशीन से मरीज को कहीं भी आपातकालीन स्थिती में ऑक्सीजन दी जा सकती है।
जैसे पहाड़ी इलाकों में ऑक्सीजन के भारी भरकम सिलिंडरों को उठाने में और भरने में काफी कठिनाई रहती है, इसलिए भी यह सिलिंड एक वरदान साबित होगा, डॉ रमेश ने कहा।










