टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन की कीमत करीब 40 हजार -सरकारी अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध
शिमला 22 फरवरी । सिविल अस्पताल जुन्गा के चिकित्सकों के प्रयासों के फलस्वरूप वरिष्ठ नागरिक गुलाब सिंह को नवजीवन प्राप्त हुआ है । बता दें कि कोट पंचायत के भाड़ गांव के 68 वर्षीय गुलाब सिंह को बीते सोमवार की रात्रि को करीब अढाई बजे छाती में बहुत दर्द होने पर सिविल अस्पताल लाया गया । जहां पर डाॅ0 मनोज वर्मा व अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मरीज का ईसीजी व अन्य टेस्ट करवाए गए । जिसमें मरीज में हृदयघात होने के लक्षण पाए गए । डाॅ0 मनोज वर्मा ने बताया कि मरीज को तुरंत टेनेक्टेप्लेस का इंजेक्शन लगाया गया और मरीज के करीब 15 मिनट उपरांत सामान्य स्थिति में आने पर उन्हें आईजीएमसी शिमला भेजा गया । उन्होने बताया कि मरीज गुलाब सिंह अब स्वस्थ है और घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं ।
डाॅ0 मनोज वर्मा ने बताया कि टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन की मार्किट में करीब 30-40 हजार कीमत है पंरतु सिविल अस्पताल में हृदयघात का दौरा पड़ने पर मरीज को निःशुल्क इंजेक्शन लगाया जाता है जिससे मरीज को तुरंत राहत मिलती है और मरीज को आईजीएमसी अथवा किसी भी बड़े अस्पताल को आसानी से ले जाया जा सकता है । उन्होने बताया कि दिल का दौरा पड़ने पर सिविल अस्पताल जुन्गा में प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध है जिसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए ।