मंडी
मोक्ष मीडिया सर्विसेज की तरफ से समस्त देश और प्रदेश वासियो को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।
विमल शर्मा, सीईओ ने कहा है की अधर्म का नाश कर, धर्म की तू रक्षा कर,अनाथों का कर पालनहार,भक्तों की सुन पुकार, तेरे बिना नहीं है ये जीवन,क्योंकि तेरा ही तो पूरे साल रहता है इंतजार,सभी भक्तों को शुभ नवरात्रि. ”
9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। यह 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं। इस दौरान व्रत और मां की पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान घरों में पूजा पाठ किए जाते हैं।