मंडी
भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। मंडी जिला के थुनाग में रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे नदी नाले फिर से उफान पर आ गए हैं। तस्वीरों में भवनों के नीचे से पानी का बहाव दिखाई दे रहा है।मंडी के टारना में भारी भूस्खलन, घरों पर खतरा मंडराया।











