शिमला
हिमाचल डिजिटल वेब मीडिया एडिटर एसोसिएशन ने सीएम सुक्खू से उनके जन्मदिन पर विधानसभा परिसर में मुलाकात की। इस अवसर पर हिमाचल में डिजिटल मीडिया पॉलिसी के तहत वेब न्यूज पोर्टल को डीपीआर से संबद्ध करने पर उनका धन्यवाद किया गया।
इसी के साथ उन से मांग की गई की जल्द से जल्द सभी इम्पलेन न्यूज वेबसाइट के संपादकों को एक्रीडेशन प्रदान की जाए और सरकारी विज्ञापन को नियमित प्रतिमाह दिया जाए। सीएम सुक्खू ने सभी पदाधिकारियों को सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एप्पल न्यूज के संपादक जगमोहन शर्मा, क्रेजी न्यूज इंडिया संपादक प्रेनीता शर्मा, संपादक असर न्यूज दीपिका शर्मा,संपादक हिमाचल टुनाइट ऋतंजलि,हिम शिमला लाइव से मीनू कोंडल, संपादक किल्ली न्यूज वंदना भांगरा, दिव्य लाइव संपादक सुरेश राज्टा और संपादक वीरेंद्र खागटा भी उपस्थित थे।