चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले स्थित पांगी उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया. यहां एक तेज रफ़्तार बोलेरो के खाई में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, गाड़ी में सवार अन्य 6 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, हादसे के संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पांगी के किलाड़-टटन मार्ग पर पेश आया है। गाड़ी में सवार सभी युवकों की उम्र 18 से 20 साल के लगभग बताई जा रही है। बताया गया कि ये लोग बोलेरो में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ़्तार होने के कारण उक्त मार्ग पर बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में सुरेंद्र (26) निवासी टटन की मौत हो गई। वहीं, सुरेश कुमार (18) , मनोज कुमार (19) ,रोहित कुमार (19), जितेंद्र कुमार (20) व रमेश कुमार (20) घायल हुए हैं। ये सभी पंचायत करियास गांव टटन के निवासी हैं। बोलेरो चालक साहिल कुमार निवासी गांव करेल भी घायल हुआ है। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी है।