हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं व 12वीं की नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी कर दी है। इस बाबत बोर्ड ने सुझाव व आपत्तियां भी आमंत्रित की हैं। इसे बोर्ड को 10 फरवरी तक ई-मेल के माध्यम से भेजा जा सकता है। एसओएस की 8वीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 5 मई 2021 को शुरू होंगी।
वहीं, 10वीं श्रेणी के नियमित व एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षा भी 5 मई से आयोजित होंगी। ये परीक्षाएं 20 मई को समाप्त होंगी। इसके अलावा जमा दो के नियमित व एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा 4 मई 2021 से 29 मई 2021 के बीच होंगी। इसमें 12 विषयों के प्रश्नपत्रों को ए, बी व सी सीरीज में वितरित किया जाएगा। ये परीक्षाएं सांध्यकालीन सत्र में होंगी। जबकि आठवीं व दसवीं की परीक्षाएं प्रातःकालीन सत्र में आयोजित की जा रही हैं।
दसवीं की परीक्षा के अंग्रेजी, गणित, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिक व संस्कृत विषयों के प्रश्नपत्र भी सीरीज में होंगे। बोर्ड की लोक संपर्क अधिकारी अंजू पाठक ने कहा कि आपत्तियों व सुझावों के निपटारे के बाद डेटशीट को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा।