हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिले में हुए बहुचर्चित कोटखाई दुष्कर्म और मर्डर केस (Kotkhai Rape and Murder Case) में दोषी करार नीलू की सजा पर एक बार फिर से सुनवाई टल गई है. शुक्रवार को दोषी की सजा पर ऐलान होना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते सजा पर बहर नहीं हो पाई और मामला टल गया. अब तीन जून को कोर्ट में फिर से मामले की सुनवाई होगी. इससे पहले दो बार सुनवाई (Hearing) टल चुकी है.
दरअसल, 28 अप्रैल को शिमला की जिला अदालत ने नीलू को दोषी करार दिया था. इसके बाद जज ने तय किया था कि 11 मई को सजा का ऐलान होगा. लेकिन इस दिन सुनवाई टल गई और 18 मई की तारीख मुकर्रर की गई. 18 मई को सुनवाई टलने के बाद 28 मई के लिए तारीख तय की गई थी, लेकिन अब फिर से सुनवाई टाली गई है. कोरोना वायरस के चलते दोषी का कोर्ट में आना सुरक्षित नहीं है.