हमीरपुर, 21 मार्च: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 886 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 73 पदों को लेकर अंतिम नतीजा जारी कर दिया है। ये नियुक्तियां हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में की जानी है। आयोग ने एक पद रिक्त भी घोषित किया है।
आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने बताया कि भर्ती को लेकर छटनी परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त 2021 को किया गया था। इसमें 5423 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जबकि 5420 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे।