अपना पत्ता साफ देखते अपना रहे अनैतिक हथकंडे
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहां की एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित हो चुके हैं, हार के बाद बौखलाहट में अपने पत्ते साफ देखते हुये अनैतिक ढंग से हथ कंडो को अपना रहे हैं, राजीव राणा ने कहा की यह पहली बार नहीं है कि विजय अग्निहोत्री की फजीहत नादौन क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में न हुई हो, राजीव राणा ने कहा नादौन विधानसभा क्षेत्र की जनता के हक हकूक की लड़ाई के बजाय गलत तरीके से पंचायत प्रतिनिधियों का भाजपा में सम्मिलित होने की झूठी खबरों से अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, राणा ने कहा वहीं दूसरी तरफ नादौन वि स क्षेत्र से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार जनता के बीच में जाकर के जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, आज नादौन का समग्र विकास ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की देन है चाहे वह नादौन का मिनी सचिवालय हो, जोल सप्पड़ पेयजल योजना हो,कांगू उप तहसील या फिर जिला हमीरपुर की सबसे बड़ी देन जोल सप्पड़ में बन रहा मेडिकल कॉलेज हो, राणा ने विजय राणा ने विजय अग्निहोत्री को कड़े शब्दों में चेतावनी दी अगर वह अनैतिक तौर पर बयान बाजी और पंचायत प्रतिनिधियों का भाजपा में शामिल होने की झूठी खबरें बंद नहीं करेंगे तो कांग्रेस की तरफ से उनका आम जनता के बीच जनाजा उतारा जायेगा। राणा के साथ प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष रितेश चौहान, महासचिव सुमित ठाकुर, उपाध्यक्ष मनोज जसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार,अविनाश आदि थे।










