शिमला 17 अगस्त । 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाडगी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकारी प्रधानाचार्य धर्म प्रकाश वर्मा ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। विद्यालय की एनएसएस , इको क्लब ,स्काउट एंड गाइड इकाई तथा चारों सदनों के विद्यार्थियों ने सलामी देकर कृतज्ञ राष्ट्र को नमन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वातावरण को देशभक्ति मय बना डाला साथ ही हिमाचली लोक संस्कृति की झांकी भी प्रस्तुत की गई। वनिता ने मेरा देश कविता के माध्यम से शहीदों को नमन किया वहीं स्नेहा और सानिया वर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों का योगदान विषय पर अपने विचार रखें। नेहा और गुनगुन ने देश भक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दशम कक्षा के विद्यार्थियों का लेजियम नृत्य आकर्षण का विषय रहा। वही मुस्कान तरूषा, भावना, पूजा की अगुवाई में हिमाचल की सांस्कृतिक झलक लोक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई। इस पावन पर्व पर विद्यालय में कार्यरत दो पूर्व सैनिक अध्यापकों रविंद्र कुमार और जोगेंद्र कुमार को राष्ट्र के प्रति 17- 18 वर्षों की अतुलनीय सेवाओं के दृष्टिगत स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।मंच संचालन हिंदी प्रवक्ता विजय पंत ने किया। इस अवसर पर अधिकांश शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।