हिमाचल प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण मंच ने हिमाचल के विभिन क्षेत्रों में कर रहे प्रतिभाओं का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर किया । यह समान समारोह महर्षि दधीचि जयंती के उपलक्ष में किया गया है । यह समान ब्राह्मण समाज के ब्राह्मण व्यक्तियों को दिया जाता जो विभिन क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे है ।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाड़ी ने कहा की हमारा मंच हर वर्ष उन ब्राह्मण प्रतिभाओं को सम्मानित करता है जो देश राष्ट्र एवं विश्व की उन्नति एवं सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे है । अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण मंच ने इस बार यह समान समारोह महर्षि दधीचि जयंती के उपलक्ष में किया है । हिमाचल से इस बार पांच ब्राह्मण प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है जिसमें विमल शर्मा को समाजसेवा, प्रनीता शर्मा को पत्रकारिता, गोपाल शर्मा पार्षद ढली को जनसेवा, अधिवक्ता तरुण शर्मा को विधि और हरी दत्त भरद्वाज को संगीतकार के लिए सम्मानित किया गया है ।
यह समान चिकित्सक,सैनिक,पुलिस,पत्रकार,इलेक्ट्रॉनिक, मीडिया, प्रेस फोटोग्राफर,कवि, लेखक,गायक,साहित्यकार,रंगकर्मी,शिक्षक,खेल,समाजसेवा,जनसेवा,भामाशाह,एडवोकेट आदि प्रतिभाओं को दिया जाता है जिन्होने ब्राह्मण समाज और देश में अपना योगदान दिया हो ।