कुल्लू
देवों के देव जगेश्वर महादेव 25 वर्षों पश्चात अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में शिरकत करने जा रहे हैं। जगेश्वर महादेव 10 अक्टूबर प्रातः 8 बजे अपने महल से समस्त लाव लश्कर 18/12 के बाजे और हज़ारों भक्तों के साथ रवाना होंगे। पहला पड़ाव घियाघी में होगा। महादेव 13 अक्टूबर को प्रभु श्री रघुनाथ की नगरी कुल्लू पहुंच कर 25 वर्षों पश्चात रघुनाथ जी के दरबार में हाजरी भरेंगे और 7 दिनों तक अपने अस्थाई शिविर में भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए विराजमान रहेंगे ।।