हिमाचल में ठीक होने के बाद एक जमाती फिर कोरोना पॉजिटिव निकला है। जानकारी के अनुसार यह जमाती ऊना जिले में सबसे पहले आए तीन कोरोना संक्रमितों में से एक है। टांडा में इलाज के दौरान इन तीनों की दो बार रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। इसके बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी देकर छेब स्थित आईसोलेशन केंद्र में भेजा गया था। लेकिन शनिवार देर रात इनमें से एक की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है।
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इसकी पुष्टि की है। इससे सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। वहीं, प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है।