कानूनगो पटवारी के हड़ताल पर जाने से जनता परेशान
शिमला 28 फरवरी । कानूनगो एवं पटवारी संघ की हड़ताल से जुन्गा तहसील में बीते दो दिनों से राजस्व संबधी कामकाज ठप्प रहा । जिसकी पुष्टि तहसीलदार जुन्गा नरायण वर्मा ने की । बता दें कि पूरे प्रदेश में कानूनगो और पटवारी संघ के सभी कर्मचारी इस माह की 25 और 27 फरवरी को मास केजुअल लीव पर रहे और 28 फरवरी से पेनडाउन स्ट्राइट पर चले गए है जिसके चलते आम जनता को राजस्व संबधी कागजात लेने में बहुत परेशानी पेश आ रही हैे । जुन्गा तहसील कानूनगो एवं पटवारी संघ से प्रधान सुरेश ठाकुर ने बताया कि जब तक सरकार संघ को बातचीत के लिए नहीं बुलाते तब तक हड़ताल जारी रहेगी । उन्होने बताया कि स्टेट कैडर होने से इस वर्ग को प्रोमोशन इत्यादि बारे काफी फर्क पड़ रहा है । उन्होने बताया कि राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारी दिनरात कार्य करके लोगों को राजस्व संबधी सभी सेवाएं घरद्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही है जिसमें जमांबदी, जमीन के ततीमें, 20 प्रकार के प्रमाण पत्र, भू इंतकाल सहित अनेक सेवाएं प्रदान की जा रही है । संध के प्रधान सुरेश ठाकुर ने बताया कि सरकार को स्टेट कैडर के अपने निर्णय को वापिस लेना चाहिए ।
जुन्गा तहसील के कानूनगो पटवारी पेनडाउन हड़ताल पर

Leave a comment
Leave a comment