देश की राजधानी दिल्ली में यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड में हुई सम्मानित ज़िला कुल्लू की कवियत्री वैशाली
कुल्लू
देश की राजधानी दिल्ली में यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें कुल्लू जिला की युवा कवियत्री वैशाली बिष्ट को उनकी बेहतरीन कविताओं व समाज में उनके कार्यों के लिए बालीवुड अभिनेत्री रिमी सेन द्वारा सम्मानित किया गया । बता दें कि वैशाली बिष्ट इससे पहले भी बहुत से सम्मानों से नवाज़ी जा चुकी हैं । जिला कुल्लू के एक छोटे से गांव पिपसू से देश की राजधानी दिल्ली तक के इस सफर को तय करना का श्रेय यह होनहार अपने माता-पिता सरनपत बिष्ट व माता तारा देवी बिष्ट के साथ-साथ अपने पूरे परिवार दोस्तों व अपने गुरुओ को देती हैं जिन सब ने उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है । वैशाली 21 वर्ष की इस छोटी सी उम्र में ही अपने हुनर से एक बड़ा नाम बना चुकी है तथा युवाओं के हुनर को सबके सामने लाने के लिए इन्होंने जिला कुल्लू में ख़्याल नाम से ओपन माइक इवेंट करवाने की शुरुआत की है जिसकी संस्थापक भी यही है ।जिला कुल्लू से संबंध रखने वाली युवा कवियत्री वैशाली बिष्ट ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सुप्रसिद्ध कविता “दर्द हर महीने का” पाठ कर लड़कियों को मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द को ब्यान कर ख़ूब तालियां बटोरीं । वैशाली बिष्ट इससे पहले शान- ए-भारत , राष्ट्र रत्न सम्मान , स्टार ऑफ देवभूमि , व प्राइड ऑफ इंडिया के साथ ही ताज़ ए हिमाचल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है ।