सावन मास व जेष्ठ सोमवार के उपलक्ष पर प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में रविवार 18 जुलाई से गुफा परिसर में दो दिवसीय श्री राम चरित मानस कथा के अखण्ड पाठ का शुभारम्भ हुआ। गुफा विकास समिति के अध्यक्ष रामरतन तनवर, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से आज पाठ का शुभारम्भ हुआ जिसे सोमवार 19 जुलाई को हवन व पूर्णाआहुति के साथ विराम दिया जाएगा।
उन्होंने सभी शिव भक्तों को सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि सभी शिव भक्त प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क सैनिटाइजर व उचित दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए गुफा में विराजमान प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करें। गुफा के अन्दर धूप न जलाने की भी समिति ने भक्तों से अपील की है।