शिमला 22 नवंबर । तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जुन्गा के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक पाठशाला पैंदली, शाठली और नगरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें डॉ0 प्रियंका और परामर्शदाता प्रवीण कुमार ने तंबाकू के सेवन से उत्पन्न होने वाली बीमारियों बारे जानकारी दी गई । इस मौके पर बच्चों को तंबाकू के इस्तेमाल न करने बारे बच्चों व शिक्षकों को शपथ दिलाई गई ।
डॉ0 प्रियंका ने बताया कि तंबाकू अर्थात बीड़ी, सिगरेट और गुटका इत्यादि सेवन से मुंह ,फेफड़े ,आंत का कैंसर ,दिल का दौरा, सांस की बीमारी ,बांझपन, नपुंसकता, मृत शिशु का जन्म ,गैंग्रीन और अंधापन जैसी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं। इन बिमारियों से बचने के लिए हर व्यक्ति को तबंाकू के सेवन से परहेज रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों द्वारा तंबाकू का सेवन करना चिंता का विषय है । उन्होने बच्चों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी ।
परामर्शदाता प्रवीण कुमार ने बच्चों से आग्रह किया कि अपने घरों में भी तंबाकू अर्थात बीड़ी, सिगरेट और गुटका इत्यादि का सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव बारे परिवार सदस्यों को जागरूक करें और अपने परिवार को तंबाकू मुक्त बनाएं ।
000000
तंबाकू के दुष्प्रभाव बारे स्कूली बच्चों को किया जागरूक
Leave a comment
Leave a comment










