शिमला
शिमला में व्यवसाहियों की मनमानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज इसी को देखते हुए एमसी प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है । शिमला के लोअर बाजार में अक्सर देखा गया है की दुकानदार अपनी दुकानों का सामान सड़कों में फैला रखते है ,साथ ही यहां पर अवैध तहबाजारियों का भी आलम भी बना हुआ है। इसी को देखते हुए हर रविवार को शिमला नगर निगम इन पर करवाई भी अमल में लता है पर इनपर कोई फर्क नहीं पड़ता है । आज यानि रविवार को नगर निगम ने एक बार फिर कार्रवाई की और करीब 5 अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों पर कार्रवाई की है। इसमें दुकानदारों सहित अवैध तहबाजारियों का सामान जब्त किया गया है।
एमसी प्रशासन ने सभी दुकानदारों को चेतावनी भी दी है कि यदि अब भी लोअर बाजार के किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकानों के बाहर सामान लगाया तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं अवैध तहबाजारियों के लिए नगर निगम सर्वे कर रहा है और इन्हें स्थान दिया जा रहा है। ऐसे में नगर निगम का दावा है कि जब सभी तहबाजारियों को स्थान दे दिया जाएगा तो उसके बाद लोअर बाजार में अवैध तहबाजारियों की समस्या नहीं होगी लेकिन यदि यहां के दुकानदार इस तरीके से कार्य करेंगे तो नगर निगम उन पर कठोर कार्रवाई अमल में लाएगा।