लाहौल-स्पीति
जिला में चारों ओर से बाढ़ ने कहर मचा दिया है। मनाली-शिंकुला-जंस्कार, मनाली-बारालाचा-लेह व मनाली-काजा मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बीआरओ की टीमें सड़कों की बहाली में जुटी हुई है। जिंगजिंगबार व शिंकुला के समीप नालों में आई बाढ़ से पर्यटक फंस गए हैं जबकि स्पीति घाटी में लोसर के समीप नाले में बाढ़ आने से 4 वाहन मलबे में फंस गए हैं। जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष केलांग के अनुसार जिंगजिंग बार के पास अचानक बाढ़ के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क बहाली का काम अभी चल रहा है।
दूसरी ओर नैशनल हाइवे 505 पर लोसर-कुंजुम सड़क लोसर से लगभग दो किलोमीटर दूर नाले में अचानक बाढ़ के कारण अवरुद्ध हो गई है। यहां 4 वाहन फंसे हुए हैं। शिंकुला दर्रे की ओर जांस्कर समदो से लगभग 9 किलोमीटर आगे नाले का जलस्तर में बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति के कारण दारचा-शिंकुला सड़क अवरुद्ध हो गई है। डीसी लाहौल-स्पीति किरण भडाना ने कहा कि जिला के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पर्यटकों व राहगीरों से आग्रह है कि सड़कों की जानकारी लेने के बाद ही सफर पर निकलें।