मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में नामांकन भरा। इसके बाद सेरी मंच पर चुनावी रैली का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में उपचुनाव का यह पहला नामांकन है। पार्टी के हेलीकॉप्टर की उपलब्धता न होने के चलते सीएम सड़क मार्ग से करीब पौने 12 बजे पहुंचे। शुक्रवार को सीएम हेलीकॉप्टर मिलने के बाद फतेहपुर और जुब्बल में नामांकन के लिए जाएंगे।
उधर टिकट मिलने की औपचारिक घोषणा के लिए कार्यकर्ताओं को सुबह तक का इंतजार करना पड़ा। टिकट की घोषणा होते ही ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन भरा है। इस दौरान सेरी मंच पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों से गूंज उठा। शक्ति प्रदर्शन के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की है। इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।