जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बलदेव पुरी सहित अनेक लोगों ने थामा झाड़ू
शिमला 21 जुलाई । कोटी पंचायत के पूर्व प्रधान और शिमला जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बलदेव कुमार पुरी सहित अनेक लोगों ने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है । इनके आप पार्टी में शामिल होने से कसुंपटी कांग्रेस को बहुत झटका लगा है । आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी चमन राकेश आजटा, जिला प्रधान जेडी चैहान की मौजूदगीे में बीते कल कोटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बलदेव पुरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुसंपटी पंकज ठाकुर , नरेंद्र शर्मा पूर्व पंचायत सदस्य, जगत राम कश्यप , सुनील दास , प्रदीप शर्मा , देवी लाल वर्तमान सदस्य ग्राम पंचायत, सुखराम वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस, सूरत राम पूर्व पंचायत सदस्य, गंगाराम , जमुना दास शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है ।
बता दें कि बलदेव पुरी कसुंपटी कांग्रेस के कदद्ावर और विशेषकर कोटी पंचायत के बहुत ही लोकप्रिय नेता रहे हैं । कोटी पंचायत में बलदेव पुरी दो बार स्वयं और दो बार इनकी धर्मपत्नि प्रधान रही है ।
बलदेव कुमार पुरी जी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर व दोनों बड़े दल भाजपा व कांग्रेस में केवल कुछ शाही परिवारों को ही तवज्जो दिए जाने से दुखी होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ कर आम लोगों के लिए काम करने का उन्होने बीड़ा उठाया है। उन्होने कहा कि बीते 20 वर्षो से कसुंपटी में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व है परंतु विकास के नाम पर कांग्रेस ने कसुपंटी में कुछ भी नहीं किया जिस कारण कसुंपटी विस प्रदेश में विकास की दृष्टि से सबसे पिछड़ा निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है ।
इस मौके पर आप पार्टी के जिला सचिव गोपाल वर्मा जी व कसुमंपटी विधानसभा क्षेत्र के संगठन मंत्री अंकुर ठाकुर मौजूद रहे ।