लॉकडाउन के दौरान पच्छाद की विधायक रीना कश्यप द्वारा अपने घर पर स्वयं मास्क तैयार करके लोगों को बांटे जा रहे हैं ताकि कोरोना के संक्रमण का बचाव हो सके ।
रीना कश्यप ने विशेष बातचीत में बताया कि इस महामारी से लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और पच्छाद की जनता के लिए वह अपने हाथों से फेस कवर तैयार रही है ।
उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों का दुःख दर्द जानने के लिए उनके द्वारा निर्वाचन क्षेत्र का समय समय पर दौरा किया जा रहा है ताकि इस संकट की घड़ी में कोई व्यक्ति भूखा न रहे । उन्होने बताया कि लॉकडाउन में लोगों का बहुत सहयोग मिल रहा है और प्रशासन द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन इत्यादि की पूरी व्यवस्था की गई है । उन्होने कहा कि कोविड-19 की संकट की घड़ी में पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है और कोरोना वारियर की तरह कार्य करके लोगों को घर बैठे सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाई गई है । उन्होने विशेषकर प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद, जल शक्ति, विद्युत बोर्ड, खाद्य एवं आपूर्ति, होमगार्ड इत्यादि विभागों ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की हैं ।
इसके अतिरिक्त अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भी जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य सहायता प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई गई है ।