शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी फन वर्ल्ड से सटे जंगल में बंदरों को कथित रूप से जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में ठियोग पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कुफरी वन्य क्षेत्र के रेंज अधिकारी की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
शिकायत में कहा गया है कि कुफरी फन वर्ल्ड के समीप जंगल में 9 बंदर मृत पाए गए हैं। इन्हें पोस्टमार्टम के लिए टूटी कंडी ले जाया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सभी बंदरों को जहर खिलाकर मारा गया है। घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज किया है।
ठियोग के डीएसपी कुलविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में बंदरों के मौत का कारण जहर का सेवन सामने आया है। मृत बंदरों के सैंपल फारेंसिक जांच के लिए जुन्गा भेजे जाएंगे। इसके बाद मौत के कारणों की असली वजह का पता लगेगा। गौरतलब है कि कुछ माह पहले जाखु सहित शहर के अन्रू क्षेत्रों में भी बंदरों के बड़ी तादाद में मृत मिलने का मामला सामने आया था।
केंद्र सरकार ने गत वर्ष राजधानी में बंदरों को मारने की छूट दे रखी है। बंदरों को वर्मिन श्रेणी में रखा गया था। लेकिन अब यह मियाद पूरी हो चुकी है। हाल ही में राज्य सरकार ने हिमाचल में बंदरों की संख्या में 33.5 फीसद की कमी आने की बात कही थी। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में बंदरों की संख्या 1,36,443 रह गई है। वर्ष 2015 के 2,05,167 के मुकाबले बंदरों की संख्या में कमी आई है।