राष्ट्रीय उच्चमार्ग विभाग रामपुर को कुदरत के कहर का सामना करना पड़ा है। भारी वर्षा से हुए भूस्खलन से विभाग को करोड़ों का नुक्सान हुआ है। राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 के भूस्खलन से ब्रौनी खड्ड, डेढ़ ज्यूरी, बधाल, चौरा व निगुलसरी में काफी नुक्सान हुआ है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन से राष्ट्रीय उच्चमार्ग को करीब 7 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। विभाग ने बरसात के बीत जाने के बाद भी अब विभाग सड़क मार्ग को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसी के अंतर्गत ब्रौनी में टूटी सड़क मार्ग को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। सड़क मार्ग को चौड़ा करने से पहले मिट्टी व पत्थर से भरा जा रहा है। हालांकि विभाग ने सड़क मार्ग को ठीक करने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजी है लेकिन अभी मंजूरी नहीं मिली है।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मार्ग को चौड़ा करने के लिए सोलिंग की जाएगी, कलवर्ट का निर्माण और क्रेटवॉल लगाई जाएगी। इसके अलावा फौरी तौर पर लोक निर्माण विभाग बरसात से टूटी दीवारों को क्रेटवॉल लगाने से पूर्व पत्थरों से मिट्टी से गड्ढों को भरा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग सड़क मार्ग की टूटी दीवारों को मिट्टी डालकर खानापूर्ति का कार्य कर रहा है, ऐसे में दोबारा से सड़क मार्ग के टूटने का खतरा बना रहेगा। इसके अलावा विभाग के माध्यम से सड़क मार्ग की हालत में सुधार करने के लिए टारिंग का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग ने इस कार्य को गति देने के लिए 5 करोड़ 11 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है। विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में करीब 15 किलोमीटर सड़क मार्ग में टारिंग करने का लक्ष्य रखा हुआ है।
राष्ट्रीय उच्चमार्ग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया कि बरसात से विभाग को करीब 7 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि ब्रौनी खड्ड में पांच करोड़ रुपए से सड़क मार्ग को ठीक किया जाएगा। इसके विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि किंगल से कल्पा तक राष्ट्रीय उच्चमार्ग का हिस्सा रामपुर कार्यालय के अंतर्गत है।