नदी के किनारे एक नवजात का शव मिलने से पूरे जिला में सनसनी फैल गई है। शव बच्चे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक पॉलीथीन के लिफाफे में डालकर शमशानघाट के पीछे नदी के किनारे फेंका गया। पांवटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक शमशान घाट के पास यमुना नदी के किनारे कुछ बच्चों ने एक लाल रंग के पॉलीथीन में एक नवजात शिशु का शव देखा। लिहाजा, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नवजात का शव जैविक बायोमीट्रिक वेस्ट के लिए अस्पताल (अस्पताल) में उपयोग होने वाले थैले में मिला है। इससे अंदेशा जताई जा रही है कि किसी अस्पताल में अबॉर्शन किया गया है।