राजधानी के ऊपरी क्षेत्रों में नशे की तस्करी को धड़ल्ले से अंजाम दिया है। कुमारसेन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नेशनल हाईवे-5 किनारे एक ढाबे में छापा मार डेढ़ किलो के करीब चरस व अफीम पकड़ी है। पुलिस ने ढाबे को संचालक को गिरफ़्त में लेकर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। यह भी सामने आया है कि ढाबे में काफी पहले से नशे का कारोबार चल रहा था।
इसकी जानकारी पुलिस को खुफिया सूत्रों से मिली। एसडीपीओ रामपुर ने तस्करों की धरपक्कड़ के लिए टीम भेजी। बुधवार शाम पुलिस टीम ने नोग कैंची में स्थित कुल्लवी ढाबे में रेड मारी।
ढाबे के काउंटर की तलाशी के दौरान 834 ग्राम चरस और 574 ग्राम अफीम अलग-अलग पैकटों में रखी मिली। पुलिस ने ढाबा संचालक विपिन ठाकुर (28) निवासी आनी जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ अभिमन्यू वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।