कोरोना महामारी को देखते हुए आज सचिवालय में एक ख़ास निर्णय लिया गया है। यह निर्णय मंत्रीयों, मुख़्यमंत्री और अन्य सभी वर्गों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए लिया गया है। बता दे अब जो भी सचिवालय में चाहे मुख़्यमंत्री या अन्य किसी भी मंत्री से मिलने आएगा उसे अपनी एंट्री रजिस्टर में करनी होंगी।
यह फैसला सभी विभागों के अधिकारिओं से विचारे विमर्श करके लिआ गया है। आए दिन मुख़्यमंत्री मंत्री से कोई ना कोई मिलने पहुँचता है, इसमें यह पूर्णता अनुमान लगाना की कौन इस बीमारी से ग्रस्त है, थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए मुख़्यमंत्री ने यह उचित कदम उठाकर हिमाचल वासिओ को एक सन्देश दिआ है की “जागरूक होना जरुरी है, बचाव में ही बचाव है”।
आपको बता दें की हर रोज़ मंत्रियो, मुख़्यमंत्री और कर्मचारिओं जो सचिवालय में बैठते है उनके कमरे, डिस्टास्टर मैनेजमेंट की टीम हर दिन सैनीटाइज़ करती है ताकि इस महामारी से बचा जा सके।