जुन्गा में चार दिवसीय फ्लाईंग फेस्टिवल संपन -51 पायलटों ने लिया भाग
शिमला 15 अक्तूबर । जुन्गा में बीते चार दिनों से चल रहे फ्लाईंग फेस्टिवल एक्यूरेसी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया । जिसमें देश और विदेश से आए 51 पैराग्लाईडर पायलटों ने भाग लिया । इस चार दिवसीय पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी चैंपिंयनशिप में नेपाल के पोखरा से आए अमन थापा ने प्रथम, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से नरेश कुमार ने दूसरा और आसाम राईफल अमित एस जमाती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले पायलटों को क्रमशः दो लाख, एक लाख और 75 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
एडीसी ने कहा कि फ्लाईंग फेस्टिवल से जुन्गा का नाम अंतराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर अंकित हुआ है जोकि गौरव का विषय है । उन्होने बताया कि जुन्गा क्षेत्र में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लोगों को परोक्ष और अपरोक्ष रूप में स्वरोजगार के अवसर सृजित होगें ।
द ग्लाईड इन के सीईओ अरूण रावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और चार दिवसीय पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी चैंपिंयनशिप बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने इस चैंपयिनशिप के सफल आयोजन के लिए जिला व स्थानीय प्रशासन तथा पर्यटन विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । बताया कि इंडियन एयर फोर्स और इंडियन आर्मी की टीमों के भाग लेने से इस चैपियनशिप को रोमाचंक बना दिया ।
फ्लाईंग फेस्टिवल में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय लोक नृत्य, संगीत का एक अद्वितीय प्रदर्शन प्रस्तुत करके बाहर से आए पायलटों को प्रदेश की संस्कृति से रूबरू करवाया । इस के अतिरिक्त इस उत्सव में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनियां और स्वयं सहायता समूहों ने अपने स्टाल लगाकर इस उत्सव को आकर्षक बना दिया ।