हमीरपुर
भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु अब 1,100 रुपये शुल्क चुकाकर हवन करवा सकेंगे। हवन करवाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। सप्ताह में दो दिन बुकिंग होगी, जबकि हवन रविवार को होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस पहल से पारदर्शिता आएगी।
अभी तक मंदिर में हवन के लिए कोई शुल्क नहीं था। ऊंची पहुंच रखने वाले श्रद्धालु पुजारी के माध्यम से हवन करवाते रहते थे। अब कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क चुकाकर हवन करवा सकता है। इससे मंदिर न्यास का राजस्व बढ़ेगा। मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी का कहना है कि श्रद्धालु ऑनलाइन क्यूआर कोड या फिर नकद 1,100 रुपये शुल्क अदा कर हवन के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।
पैकेज इस तरह रहेंगे
–2 बड़े 2 छोटे (छोटा परिवार ) —1100 रुपये में हवन और अगर आरती व VVIP दर्शन भी करने हैं तो 3100 रु
— कुल 6 लोगों का समूह या परिवार = 2100 रूपए में हवन और अगर आरती व vvip दर्शन करने हैं तो 4100 रु
— सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक कराया जा सकता है हवन
— एक हवन में आधा घंटा लगता है उस लिहाज़ से दिन में अधिकतम 25 हवन की ही बुकिंग होगी।
— हवन सामग्री मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मिलेगी और हवन के उपरांत रॉट,विभूति का प्रसाद व सरोपा दिया जाएगा
—-अभी ऑनलाइन बुकिंग नहीं ऑफ लाइन के लिए 8219167010 पर फोन करके बुकिंग कराए सकते।
—हवन /दर्शन की बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं को अलग रास्ते से सीधा प्रवेश मिलेगा