लाहौल
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा, प्रदेश को संविधान की छठी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक ने छह मार्च से एक बार फिर आमरण अनशन शुरू किया है।
उन्हें लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों समेत देश भर के लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने 17 मार्च को लोगों से अन्य शहरों में एक दिवसीय उपवास कर आंदोलन का समर्थन करने का आग्रह भी किया है। इसी कड़ी में आज ज़िला लाहुल स्पीति के लाहुल उपमंडल के तोद घाटी के ग्रामीणों ने भी उनके समर्थन में आज सुबह से उपवास रखा है । सोनम वांगचुक के साथ लद्दाख के कई अन्य लोग भी धरने पर बैठे हुए हैं। बार एसोसिएशन लेह, प्रदेश के विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन उन्हें अपना समर्थन दे चुके हैं। बीते साल भी इन मांगों को लेकर वे अनशन कर चुके हैं और लगातार इन मांगों को उठाते रहे हैं।