हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। हमीरपुर ऊना के बाद अब शिमला में भी एक कोरोना संक्रमित मिला है। इससे पहले चौपाल के तीन व कोटखाई का एक युवक संक्रमित पाया जा चुका है। कोरोना को लेकर स्थिति काफी ठीक चल रही थी, लेकिन बीते तीन-चार दिनों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
संक्रमित पाया गया युवक रोहड़ू के चिडगांव का रहने वाला है जो महाराष्ट्र से लौटा था।