प्रदेश में दो जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होगी। बुधवार को राज्य के चार जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है, जिससे बागबानी पर असर पडऩा तय है। मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में बुधवार को गर्जन के साथ भारी बारिश, आंधी व ओलावृष्टि बताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट आया है। 29 व 30 मई को भी प्रदेश में बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मगर इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
31 मई से दो जून के बीच राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश, आंधी व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान भी मौसम साफ बना रहा। रिकागंपिओ व बजौरा में तूफान चलने की सूचना है। बुधवार को मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि होगी। राज्य में 2 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। 31 मई से दो जून के बीच अनेक स्थानों पर बारिश होगी।
अधिकतम तापमान
शिमला 24.2, सुंदरनगर 34.4, भुंतर 35.6, कल्पा 25.6, धर्मशाला 28.0, ऊना 39.0, नाहन 31.4, केलांग 18.2, सोलन 29.6, मनाली 28.6,कांगड़ा 33.0, मंडी 34.0,बिलासपुर 36.0 व हमीरपुर 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।