जंजैहली
कोरोना महामारी के इस संवेदनशील समय में ग्राम पंचायते विकास खंड सराज में अपनी सक्रिय भुमिकाए निभा रही है । पंचायत सचिव संघ सराज के अध्यक्ष इंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतो के प्रधान,सचिव,वार्ड सदस्य,उपप्रधान पूरी निष्ठा से सरकार व प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना करके लोगो को इस महामारी से बचाव के तरीके अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने में पूरी तरह से प्रयासरत है ।
पंचायत के पदाधिकारी व पंचायत सचिव पूरी तरह से इस कार्य में लोगो से संपर्क भी बनाये हुए है । बाहरी क्षेत्रो से आने वाले लोगो को होम क्वारटीन की निगरानी,उनकी घरेलू जरुरतो की पूर्ति में ये लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है । होम क्वारटीन किए लोगो के घरो में चारा,राशन व दवाइयों की व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायतो द्वारा स्व्यसेवियो की भी नियुक्ति की गई है । ताकि इन परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आने वालो के लिए ग्राम पंचायतो द्वारा इंस्टीट्यूशनल क्वारटीन की व्यवस्था भी की जा रही है । ग्रामीण मनरेगा मजदूरो को मनरेगा में समय पर काम देने का कार्य भी ग्राम पंचायते सुचारू रूप से कर रही है । ताकि लोगो की आर्थिकी पर भी कोई असर न पड़े । मनरेगा मजदूरो को कार्य पर उचित शारीरिक दुरी,मास्क का प्रयोग इत्यदि का भी पालन करवाया जा रहा ।
इस महामारी के दौरान ग्राम पंचायतो द्वारा महिला मंडलो को मास्क बनाने व स्थानीय जनता में वितरित करने हेतु भी प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जा रहा है । ग्राम पँचायत थुनाग की प्रधान श्रीमती नीलमा कुमारी पखरैर के प्रधान श्री दीनानाथ सहित समस्त प्रधान अपनी अपनी पंचायतो में सक्रिय भूमिका निभा रहे है I