सोलन, 30 मार्च
कंडाघाट उपमंडल के वाकनाघाट में गैर क़ानूनी तरीके पैराग्लाइडिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला पर्यटन अधिकारी रतिराम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि जिला पर्यटन विकास अधिकारी रतिराम ने कंडाघाट पुलिस में शिकायत पत्र दिया है। जिसमें बताया गया है कि वाकनाघाट में एयरबोन पैराग्लाइडिंग द्वारा अनाधिकृत तरीके से वाकनाघाट में बिना पंजीकरण के पैराग्लाइडिंग की जा रही हैं, जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है। पैराग्लाइडिंग गतिविधियों का संचालन मुनीश द्वारा किया जा रहा है। कण्डाघाट थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।