शिमला 20 दिसंबर । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन ने अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह वीरवार को सादे एवं आकर्षक रूप से मनाया गया । एसएमसी अध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की । उन्होने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और साथ ही छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।
ैप्रधानाचार्य महेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की । उन्होने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शिक्षक संस्थान की वर्ष भर की उपलब्धियों का आईना होता है जिसमें मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है तथा अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ं।
इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया । राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम के अभिभावकों के अतिरिक्त संबधित विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया ।