शिमला 21 मार्च । कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस धरेच में कार्यालय समय के दौरान अक्सर ताला लटका रहता है जिसके चलते स्थानीय लोगों को पैंशन लेने तथा अन्य डाक विभाग संबधी कार्यों के करवाने में परेशानी पेश आ रही है । धरेच पंचायत के प्रधान हेत राम गंधर्व ने बताया कि बीते रोज बीरवार को डाक घर पर ताला लटकने से पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से ं सामाजिक सुरक्षा पैंशन लेने आए बुजुर्गों को निराश वापिस लौटना पड़ा । प्रधान का कहना है कि डाकघर में नियमित रूप से कर्मचारी न बैठने बारे बीते काफी महीनो ंसे शिकायतें उनके ध्यान में आई है । इसके अतिरिक्त लोगों को पोस्ट ऑफिस संबधी अन्य कार्य करवाने में भी कईं बार लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही है जबकि इस कार्यालय में तीन कर्मचारी तैनात है। जिस बारे उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है ।
इनका यह भी कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के डाक घरों में तैनात डाकिए अब घर घर जाकर डाक बांटने की बजाए संबधी व्यक्ति को फोन करके पोस्ट ऑफिस बुलाया जाता है जोकि एक गलत परंपरा बन गई है ।
पैंशन लेने चटोग से आए वरिष्ठ नागरिक हरिनंद उर्फ खूंडू ने बताया कि वह एक हजार रूपये किराए पर गाड़ी करके पैंशन लेने आए थे परंतु सारा दिन डाकघर के बाहर खड़े होकर बिताया परंतु सांय पांच बजे तक कोई भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं हुआ । इसी प्रकार पैेंशन लेने गसीऊन से आए बंसी राम और सीता राम, कड़ेवली से आए कलिया राम सहित अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने भी बताया कि डाकघर बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हुई ।
उप डाकघर फागू के पोस्टमास्टर रणजीत सिंह से जब इस बारे बात की गई तो उन्होने बताया कि फील्ड के डाकघरों का निरीक्षण कार्य मेल ओवसियर द्वारा किया जाता है । जब मेल ओवरसियर ओम प्रकाश से बात की गई तो उन्होने प्रतिक्रिया देने से इंकार किया ।
धरेच डाकघर पर ताला लटकने से पैंशनरों का हुई परेशानी

Leave a comment
Leave a comment