लोक निर्माण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में दोरे के दौरान कई शिलान्यास किए। उन्होंने इस दौरान इंदौरा क्षेत्र के तहत 8.36 करोड़ से बनने वाली सौरनारा ब्रह्मणा टप्पा सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने इंदौरा क्षेत्र के कंदरोड़ी में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बरसात के दौरान हुए नुकसान का जायजा लिया।
इसी दौरान विक्रमादित्य सिंह अपने पिता जी के परम मित्र पूर्व मंत्री विक्रम सिंह काटोच जी के घर भी गए जहाँ पर उन्होंने उनके बेटे सुधीर काटोच जो कि प्रेजिडेंट, रजिस्टर सोशल वेलफेयर क्लब इंदौरा के है उनसे मुलाक़ात की।सुधीर काटोच और उनके परिवार ने उनकी बहुत अच्छी तरह से मेहमाननवाजी की और कुछ पुरानी यादें साझा की । सुधीर काटोच ने उनसे अपने क्षेत्र में विकास के कार्यों को लेकर भी बात की। जिसपर विक्रमादित्य सिंह ने आश्वासन दिया की जल्द ही यहाँ की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि सड़कों के निर्माण के साथ बेहतर रखरखाव सरकार की उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन खेल मैदानों के स्तरोन्नयन के लिए यदि और पैसों की जरूरत होगी तो उसे भी उपलब्घ करवाया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री ने बीते मानसून सीजन में बाढ़ से प्रभावित इंदौरा विधानसभा के मंड क्षेत्र का दौरा कर क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षतिग्रस्त सिविल एन्क्लेव सड़क तथा डमटाल-कंडवाल सड़क का निरीक्षण भी किया। इस दौरान विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन, जिला अध्यक्ष करण पठानिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष इंदौरा देवेंद्र मनकोटिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।