कोरोना मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने बुधवार को देश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए. सर्वदलीय नेताओं से बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि देश में सोशल इमरजेंसी जैसे हालात, सावधान रहना होगा. राज्यों, विशेषज्ञों ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है.
बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा ने बताया, ‘पीएम मोदी ने ने स्पष्ट किया है कि 14 अप्रैल को एक साथ लॉकडाउन नहीं हटेगा.’ पिनाकी ने बताया कि पीएम मोदी ने हमसे कहा है कि कोरोना से पहले और कोरोना के बाद का जीवन एक जैसा नहीं होगा. पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद बढ़ाने के भी संकेत दिए. पीएम मोदी ने कहा है कि राज्यों और विशेषज्ञों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सलाह दी है.