सिरमौर के राजगढ़ में नागरिक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने से मरीजों व विशेषकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाऊंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस कारण रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में एक निजी कंपनी के सहयोग से आधुनिक तकनीक से लैस अल्ट्रासाऊंड मशीन लगाई गई है। रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण रोगियों को नाहन, सोलन, शिमला या फिर निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। निजी अस्पतालों में लोगों को भारी भरकम राशि ।
राजगढ़ अस्पताल में पिछले काफी समय से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली पड़ा है। पहले अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड मशीन नहीं थी और जब मशीन आई तो रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा शासनकाल में तो सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड नहीं होते थे। अब सत्ता परिवर्तन के 7 महीने बाद भी कांग्रेस सरकार यहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं कर पाई है। अस्पताल में शल्य चिकित्सक व एनैस्थीसिया के चिकित्सक तैनात हैं। इसलिए अल्ट्रासाऊंड सरकारी अस्पताल में होना जरूरी है। अस्पताल प्रभारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी उपासना शर्मा ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली होने से अल्ट्रासाऊंड नहीं हो पा रहे हैं।