शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते एक मई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने राज्य के कई भागों में लगातार पांच दिन बारिश की संभावना जताई है। इतना ही नहीं, अंधड़ को लेकर यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आज और कल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 1 मई से लेकर 5 मई तक बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। इस दौरान ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी संभव है। वहीं कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। 1, 2 और 5 मई को हल्की बारिश, जबकि 3 और 4 मई को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
उधर, मैदानी जिलों में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है। बीते दिन ऊना में पारा 41.6 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि भुंतर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। आज और कल भी गर्म हवाओं को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अगले 48 घंटों में इसमें 2 से 3 डिग्री सैल्सियस तक बढ़ौतरी हो सकती है, लेकिन उसके बाद 4 से 5 दिनों में तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई गई है।