शिमला
हिमाचल प्रदेश ईआईएसीपी पीसी हब, हिमकॉस्ट शिमला द्वारा वन्यजीव सप्ताहन राजकीय माध्यमिक पाठशाला चौड़ा मैदान, शिमला में 8 अक्टूबर को आयोजित किया गया | “वन्यजीव सप्ताह” 2-8 अक्टूबर से भारत में हर साल मनाया जाता है। वन्यजीव सप्ताह का उद्देश्य लोगों को वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। वन्यजीव हमारे पर्यावरण को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वन्यजीव हमारी प्रकृति की विभिन्न प्राकृतिक प्रक्रियाओं में संतुलन बनाते हैं। कार्यक्रम में शिमला के 6 स्कूलों जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू, शिमला ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्याध्यापिका श्रीमती ज्योतिका नेगी उपस्थित रहें।
मुख्याध्यापिका ने अपने संबोधन द्वारा बच्चों को वन्यजीव सप्ताह के बारे में बताते हुए कहा कि वनों की तरह ही वनों में रहने वाले पशु पक्षियों का सरंक्षण करना हमारा कर्तव्य है। वन्यजीवों की निरंतर गिरावट का एक प्रमुख कारण मनुष्य की लगातार बढ़ती मांग और लालच है, जिसके कारण वनों की कटाई और आवास का विनाश हुआ है इसलिए हमे इसे रोकने के प्रयास करने चाहिए।
श्री पंकज शर्मा, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शिमला ने अपने संबोधन द्वारा बच्चों में वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी शेरों की दहाड़ और मोरों को उनके असाधारण पंखों के साथ नाचते हुए सुन सके, न कि उन्हें केवल चित्र पुस्तकों में देखे। इसलिए हम सभी को वन्यजीवों के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखानी होगी।
श्रीमती प्रियंका शर्मा समन्वयक ईआईएसीपी पीसी हब, हिमकॉस्ट शिमला द्वारा यह बताया कि यह कार्यक्रम मिशन लाइफ के तहत मनाया जा रहा है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है तथा उन्होंने बताया कि आज दुनिया की जैव विविधता प्रजातियों के विलुप्त होने के कारण खतरे में है। उन्होंने वन्यजीवों के महत्व व् उनके आस्तित्व को आ रहे खतरों से अवगत कराया | उन्होंने पर्यावरण के संतुलन हेतु वन्य जीवों के सरंक्षण पर जोर दिया |
वन्यजीव सप्ताह के उपलक्ष्य पर ईआईएसीपी पीसी हब द्वारा स्कूलों के छात्रों को हिमालयन बर्ड पार्क, चौड़ा मैदान, शिमला का भ्रमण भी कराया गया तथा वहां छात्रों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों से अवगत कराया गया | इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता और कला प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया जिसमें 6 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिशा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू, द्वितीय स्थान पर स्नेहा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल तथा तृतीय स्थान पर तेजल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली रहे | कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ख्याली शर्मा एचपीयू मॉडल स्कूल समरहिल द्वितीय स्थान पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला चौड़ा मैदान, शिमला तथा तृतीय स्थान पर रूही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू, शिमला रहे | विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका शर्मा समन्वयक ईआईएसीपी पीसी हब, श्री पंकज शर्मा, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शिमला, तथा ईआईएसीपी पीसी हब के श्री अजय पंवर, डॉ० ऋत्विक चौहान एवम् श्रीमती जयप्रिया वर्मा उपस्थित रहे ।