जोगिंदरनगर
पिछले कल हुई भारी बारिश ने जोगिंदर नगर उपमंडल के डोल गांव में भारी तबाही मचाई। गाँव निवासी रत्न सिंह की गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गौशाला के क्षतिग्रस्त होने से उनके पशुओं के लिए संकट खड़ा हो गया है।
रत्न सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से मिट्टी खिसकने लगी, जिससे गौशाला की दीवारें ढह गईं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उन्हें सहायता उपलब्ध करवाई जाए, ताकि उनके मवेशियों को सुरक्षित रखा जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि इस बारिश ने क्षेत्र में कई जगहों पर नुकसान पहुंचाया है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन से मांग की जा रही है कि प्रभावित परिवारों की तुरंत मदद की जाए।









