प्रदेश सरकार ने हिमाचल में होटल, रेस्तरां व पर्यटन की गतिविधियों को शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। रेस्तरां में एक परिवार के लोग टेबल शेयर कर सकेंगे। थर्मल स्कैनर से जांच के बाद ही ग्राहकों को एंट्री मिलेगी। पर्यटन विभाग ने 60 फीसदी ग्राहकों के साथ रेस्टोरेंट खोलने को मंजूरी दे दी है। वहीं कुल्लू-मनाली के होटल फिलहाल नहीं खोले जाएंगे।
मनाली के होटलियरों ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभी होटलों को नहीं खोलने का निर्णय लिया है। कुल्लू-मनाली में करीब 2500 से भी अधिक होटल हैं। जिनसे सैकड़ों लोग सीधे तौर पर जुड़े हैं। कोरोना के चलते तीन महीनों से होटलों पर ताले लटके हुए हैं।