शिमला
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 55 की तैनाती की सिफारिश की गई है।
बता दें कि असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल क्लास वन के पद हिमाचल बिजली बोर्ड में भरे गए हैं। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने 76 पदों पर 16 मार्च 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। ऑनलाइन आवेदन के बाद 6 नवंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था।
3 मार्च 2023 को स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें 184 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किया था। पर्सनैलिटी टेस्ट 15 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित किया गया। पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद आज रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।