सीएम जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू हिमाचल पुलिस के अगले डीजीपी बनने के बेहद करीब हैं। वर्ष 1989 बार के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू का नाम उस पैनल में है, जो जयराम सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को भेजा है।
डीजीपी एसआर मरड़ी 31 मई को रिटायर हो जाएंगे, इसके चलते प्रदेश सरकार ने नए डीजीपी की तैनाती के लिए यूपीएससी को पैनल भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैनल में संजय कुंडू के अलावा तीन और पुलिस अफसरों का नाम भी शामिल है। पैनल में शामिल किए जाने वाले पुलिस अफसरों का 30 साल का सेवाकाल होना अनिवार्य है।इसके अलावा उनकी दो साल की बाकी सेवा होना जरूरी है। संजय कुंडू इन दोनों शर्तों को पूरा करते हैं।
पैनल में कुंडू के अलावा पुलिस महानिदेशक जेल सोमेश कुमार गोयल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे संजीव रंजन ओझा व तपन कुमार डेका के नाम भी शामिल हैं। लेकिन कुंडू सीएम जयराम ठाकुर की व्यक्तिगत पसंद हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली से बुलायाकर ने अपने कार्यालय में जिम्मेदारी दी। माना जा रहा है कि संजय कुंडू का ही नाम फाइनल होगा।